मेरठ। वरिष्ठ पर्यावरणविद् डॉ. मधु वत्स को पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन द्वारा सम्मान किया गया। लोकतंत्र सेनानी एवं नेता भारतीय जनसंघ पंडित मलखान सिंह भारद्वाज की 80वीं जयंती पर एमपी फाउंडेशन द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के बृहस्पतिभवन में कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन और ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान मंत्री पंडित सुनील भराला ने की।
इस अवसर पर लोकतंत्र के सेनानी व महिलाओं का सम्मान किया गया। डॉ.किरण सिंह,डॉ. ईश्वर चंद्र गंभीर, सत्य पाल सत्यम, तुषा शर्मा और सुमनेश सुमन ने काव्य पाठ किया। इस अवसर पर डा. मधु वत्स को भी सम्मान हेतु आमंत्रण मिला। सम्मान मिलने पर डॉ. मधु वत्स ने एमपी फाउंडेशन का हार्दिक धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्यक्रम खासकर आचार्य प्रमोद कृष्णन द्वारा सम्मान पाकर अभिभूत हूं। कार्यक्रम में मेरठ शहर की जानी मानी हस्तियों से मिलना हुआ।