सहारनपुर। देवबंद कोतवाली क्षेत्र में आज तड़के करीब 4-5 बजे के करीब सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर साईंधाम मंदिर के निकट पुल पर खनन से भरे तेज रफ्तार 22 टायरा डंपर ने गन्ने की खोई से लदी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली मुड़ गई और ट्रैक्टर चालक 40 वर्षीय कादिर ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर जा गिरा और दोनों वाहनों के बीच कुचला गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलने पर देवबंद के रेलवे रोड चौकी इंचार्ज विपिन त्यागी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से कादिर को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवबंद के रेलवे रोड चौकी इंचार्ज विपिन त्यागी ने बताया कि डंपर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मृतक ट्रैक्टर चालक कादिर पुत्र रिजवान निवासी गांव अम्बेहटा शेखा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
घटना स्थल पर दोनों वाहनों के सड़क पर पड़े रहने से कई घंटों तक इस हाइवे पर जाम की स्थिति रही। करीब तीन-चार घंटे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।