मेरठ। देहलीगेट क्षेत्र में घंटाघर के पास रात दुकानदार को नकली नोट देकर सामान खरीद रहे युवक पर शक होने पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने कई राज उगले हैं।
पुलिस को तलाशी के दौरान युवक के पास दो हजार रुपये के 10 नकली नोट मिले हैं। नकली नोट पकड़े जाने की सूचना पर खलबली मच गई। आरोपी की पहचान लिसाड़ीगेट अहमद नगर गली नंबर दो निवासी आफताब के रूप हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
देहलीगेट थाना प्रभारी ऋषिपाल सिंह ने बताया कि रविवार रात को आफताब घंटाघर पर दो हजार रुपये का नकली नोट चला रहा था। दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह काफी पहले से नकली नोट चला रहा है। उसने खुद को ट्रक ड्राइवर बताया। दो हजार का नकली नोट देकर वह तीन-चार सौ रुपये का सामान खरीद लेता था।
सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि आफताब से गहनता से पूछताछ की जा रही है। नकली नोट चलाने वाले गैंग की तलाश की जा रही है। एक टीम उसके घर लिसाड़ीगेट भेजी गई है।