मेरठ। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। 16 फरवरी से 4 मार्च तक प्रदेश भर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। उप्र राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने आज राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से प्रदेश के सभी जिलों के कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक क्लिक पर सभी जिलों के कंट्रोल रूम और किसी भी केंद्र को देखा जा सकेगा। परीक्षा में अब मात्र दो दिन बाकी हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में कुल 11 लाख 29 हजार 838 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने जानकारी दी कि विभाग का प्रयास है कि एक भी छात्र परीक्षा से न छूटे। जिसके लिए जेंडर समस्या, विषय समस्या और व्यवहारिक समस्या को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षकों को अधिकृत किया गया है। हाईस्कूल के 5 लाख 98 हजार 167 छात्र, जबकि इंटरमीडिएट के 5 लाख 31 हजार 671 छात्र परीक्षा देंगे। कमलेश कुमार ने बताया परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरा कर लिया है।
सभी 17 जिलों में यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शिता के साथ आयोजित होगी। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। सभी केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं, सुरक्षा के लिए 24 घंटे चार पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में 20 नंबर प्रश्न के उत्तर ओएमआर शीट से देने होंगे। जबकि उत्तर पुस्तिका पर बार कोड होगा।