मेरठ। आज राष्ट्रीय लोकदल के शास्त्री नगर स्थित कैम्प कार्यालय पर नये नियुक्ति और सारथी प्रोग्राम के प्रचार प्रसार के लिये एक मीटिंग आयोजित की गई। राष्ट्रीय लोकदल के नेता विनय प्रधान द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गये और प्रोग्राम की जानकारी दी।
जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के युवाओं के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम अभिषेक चौधरी (राजा) को अध्यक्ष मेरठ दक्षिण विधानसभा, जैन खान को मेरठ शहर विधानसभा अध्यक्ष और तरबज चौहान को प्रवक्ता मेरठ शहर कमेटी राष्ट्रीय लोकदल नियुक्त किया है। मेरठ शहर अध्यक्ष नईम सागर ने ये मनोनयन पत्र जारी किये। विनय प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल जनवरी 2025 में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के युवाओं के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। जो अपने युवा आउटरीच प्रयासों का हिस्सा है।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
सारथी इंटर्नशिप कार्यक्रम 21 से 30 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी, पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करेगा। विनय प्रधान ने बताया कि सारथी इंटर्नशिप कार्यक्रम तीन महीने चलेगा। जो जनवरी 2025 में शुरू होगा और मार्च 2025 में समाप्त होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को आरएलडी अध्यक्ष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में विधायकों और सांसदों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।