शामली। एक तरफ गन्ने का जाम जो दूसरी तरह धीमानपुरा फाटक बंद होने पर लगने वाला वाहनों का काम नाम नागरिकों के लिए दुश्वारियों का कारण बना हुआ है। रविवार को लगे जाम को खुलवाने के लिए ट्रेफिक पुलिसकर्मियों को भारी मशक्कत करनी पडी।
शनिवार देर रात्रि मिल का पेराई कार्य धीमा चलने से शहरभर में गन्ने के वाहनों का भीषण जाम लग गया था। गन्ने के वाहनों का जाम मिल गेट से प्रारंभ होकर आर्यपुरी मोड तक पहुंच गया था। गन्ना वाहनों की लंबी लंबी लाईने लगने से पूरा शहर जाम के झाम में फंस गया और नागरिकों को दुश्वारियों का सामना करना पडा।
जाम से परेशान दुकानदारां ने भी जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। रविवार सवेरे तक गन्ना वाहनों का जाम तो खत्म हो गया, लेकिन दोपहर के समय शहर के धीमानपुरा फाटक पर वाहनों का जाम लग गया।
जाम में घंटों वाहन चालक फंसे रहे। विवाह, पार्टियों में जाने वाले लोगों को भी दिक्कते हुई। जाम को खुलवाने के लिए ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने भारी मशक्कत की।
नागरिकों का कहना है कि आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए हाईवों को चालू किया जाये।