नैनीताल: नए साल के पहले ही दिन, नैनीताल में भारी जाम लग गया। इस भीड़भाड़ के कारण हजारों पर्यटक और स्थानीय लोग कई किलोमीटर तक रेंगती हुई गाड़ियों में फंसे रहे। विशेष रूप से नैनीताल-हल्द्वानी, नैनीताल-भवाली, और कैंची धाम के रास्तों पर जाम लगा रहा, जिससे पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
हालाँकि पुलिस ने जाम को नियंत्रित करने के लिए शटल सेवाओं और अन्य व्यवस्थाओं की योजना बनाई थी, लेकिन वे अपर्याप्त साबित हुईं। विशेषकर वीकेंड और नए साल के जश्न के चलते अचानक से करीब 20,000 वाहन क्षेत्र में आ गए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।
वहीं दूसरी ओर, पर्यटकों ने नैनीताल की सुंदरता का भी आनंद लिया। उन्होंने नैनी झील में नौकायन, स्नो व्यू, चिड़ियाघर, वॉटरफॉल और गार्डन जैसी जगहों पर घूम कर दिन का लुत्फ उठाया और शांत वादियों में नए साल का स्वागत किया।
इस प्रकार, नए साल की शुरुआत में नैनीताल में जाम की समस्या बनी रही, लेकिन इसके बावजूद पर्यटकों ने इस खूबसूरत स्थल का आनंद लिया।