सहारनपुर। सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व आज बड़े प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रागी जत्थेदारो ने संगत को गुरू महिमा का ज्ञान कराते हुए कीर्तन व कथा से निहाल किया और गुरु का अटूट लंगर भी बरपा गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी, जिसमें उनके मॉडल को सभी ने सराहा।
पटेल नगर स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे सुंदर दीवान सजा कर गुरमत समागम का आयोजन किया गया। जिसमे विशेष तौर पर गुरुद्वारा मंजी साहिब अम्बाला से आये प्रचारक ज्ञानी गुरिंदर दीप सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर के आदर्शाे पर चलने की प्रेरणा संगत को दी एवं हरमंदर साहिब अमृतसर के हजूरी रागी जथे भाई महाबीर सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा के रागी जथे भाई नरेंद्र पाल सिंह, कथावाचक ज्ञानी चरणजीत सिंह, हेडग्रंथी ज्ञानी अमरपाल सिंह, ज्ञानी जीतेन्द्र सिंह,अमृतसर से आये कविशर जथे भाई शैलेन्द्र पाल गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, गुरु नानक गर्ल्स एवं बॉयज इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने संगत को सिमरन कीर्तन, गुरमत विचारों एवं गुरु तेग बहादुर के जीवन और शहादत के इतिहास की गाथा सुना कर संगत को निहाल किया।
आज के गुरमत समागम में एचटीसी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ब्लड डोनेशन कैम्प एवं स्कूल की ओर से विज्ञानं प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य योगेश दहिया समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मत्था टेक गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे गुरु तेग बहादुर स्कूल प्रबंध समिति के प्रधान बलबीर सिंह सिंह धीर, गुरविंद्र कालड़ा, दलजीत कोचर, मैनेजर गुरमीत सिंह, एमपी सिंह चावला, कुलवंत सिंह भाटिया, सुरप्रीत सिंह चावला, गुरप्रीत सिंह बत्रा, मनदीप सिंह दुआ, बलबीर सिंह, राजिंदर पाल सिंह खरबन्दा, हरमीत सिंह पाहुजा, बेअंत सिंह, प्रधानाचार्य इंदरपाल सिंह, उपप्रधानाचार्य तरणजीत कौर, स्कूल टीचर्स व स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संगत ने गुरु का लंगर छका। गुरमत समागम का संचालन करते हुए स्कूल प्रबंध समिति के असिस्टेंट मैनेजर एमपी सिंह चावला ने बताया कि 26 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पंचायती गुरुद्वारा खालासी लाइन में गुरु गोबिंद सिंह की माता गुजर कौर और चार साहिबजादो की शहीदी के सम्बन्ध मे शहीदी समागम किया जायेगा।