रांची। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान ने आज पलामू प्रमंडल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को सम्बोधित किया एवं एनडीए प्रत्याशीयों के जीत के लिए जनता से वोट की अपील की।
कानून के शासन में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है: सुप्रीमकोर्ट ने किया साफ़
पासवान ने राज्य की झामुमो कांग्रेस राजद की गठबंधन वाली सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया । उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनता के मुद्दों पर पूरी तरह से फेल रही है। राज्य में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा बदहाल स्थिति में है और इसकी जिम्मेवार वर्तमान सरकार है।पेपर लीक और भ्रष्टाचार पर इस सरकार ने रिकॉर्ड कायम किया है। हेमंत सरकार ने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है |
भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस राज्य का विकास केवल डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेई ने इस झारखंड राज्य का निर्माण किया था और अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि विदेशी घुसपैठ राज्य के लिए गंभीर खतरा है इसे हर हाल में रोकना होगा।
कानून के शासन में ‘बुलडोजर न्याय’ पूरी तरह अस्वीकार्य है: सुप्रीमकोर्ट ने किया साफ़
पासवान ने आज पलामू के भवनाथपुर मे भाजपा के प्रत्याशी भानू प्रताप शाही, हुसैनाबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमलेश सिंह एवं विश्रामपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चन्द्रवंशी के लिए सभाएं कर उनके समर्थन में वोट मांगा।
पासवान 11 नवंबर को लोजपा रामविलास के प्रत्याशी जनार्दन पासवान के पक्ष में
हंटरगंज से चतरा तक रोड शो करेंगे। पासवान चतरा की जनता से जनार्दन पासवान को जिताने की अपील करेंगे।
उल्लेखनीय है कि चतरा विधानसभा सीट लोजपा रामविलास को एनडीए गठबंधन के तहत मिली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के पडोसी राज्य बिहार के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में पूरे राज्य के कार्यकर्ता चतरा में लगातार जनसम्पर्क के माध्यम से जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं।