खतौली. मेरठ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी डायल 112 वाहन को टक्कर मार दी, जिससे दो कांस्टेबल घायल हो गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा
बुधवार को खतौली बाईपास हाईवे पर डायल 112 गश्त कर रही थी। हाईवे स्थित एक होटल के बाहर सड़क किनारे खड़ी इस वाहन में मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रही अनुबंधित रोडवेज बस के चालक ने तेज गति में टक्कर मार दी। हादसे में डायल 112 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे कांस्टेबल आफाक और राजन घायल हो गए।
घायलों को तुरंत स्थानीय युवक सावन (निवासी मंसूरपुर) ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों कांस्टेबलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।