मेरठ। जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र बच्चे का अपहरण कर मां से दुष्कर्म का मामले सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि क्षेत्र का रहने वाला दबंग युवक देह व्यापार के काम में लिप्त है। आरोप है कि 26 दिसंबर को दबंग और उसके साथियों ने महिला की सात साल की बेटी का अपहरण कर लिया।
इसका पता चलने पर जब महिला बेटी के बारे में पता करने आरोपियों के घर पहुंची तो आरोपियों ने बिजली का तार महिला के हाथ में देकर उसे करंट के झटके दिए। दबंग ने गन प्वाइंट पर महिला के साथ रेप किया। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने सीओ को जांच के आदेश दिए हैं।