मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में डिग्गी स्थित धर्मस्थल के पास से पशु अवशेष मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पशु अवशेष मिलने की जानकारी क्षेत्र में फैल गई और भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी हंगामा शुरू कर दिया।
भाजपाइयों ने थाने पर प्रदर्शन कर मामले में कार्रवाई की मांग की। सूचना पर सीओ और मेडिकल पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि महानगर में कुछ लोेग ऐसी गतिविधियों से धार्मिक भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उग्र लोगों को शांत किया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हंगामा करने वालों में नकुल गुर्जर, विनोद जाहिदपुर, नरेश गुप्ता, अक्षत त्यागी, प्रशांत सूर्यवंशी सहित अन्य शामिल रहे।