गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में निवाड़ी के सारा गांव में तालाब की जमीन पर बने मदरसे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। अवैध रूप से बने पूरे मदरसा को प्रशासन ने ध्वस्त करवाया।
इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने छह माह पहले भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी। मदरसे के शेष हिस्से की ध्वस्तीकरण की मांग को लेकर हिन्दू संगठन आंदोलन कर रहे थे।
तीन दिन पहले भी सनातन हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ध्वस्तीकरण की मांग को लेकर तहसील पर हंगामा किया। प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोमवार को कार्रवाई की।