Wednesday, January 8, 2025

भोपाल के तब्लीगी इज्तेमा में हिंदू व्यापारी भी लगाएंगे दुकान, कमेटी ने दी मंजूरी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने वाले तब्लीगी इज्तिमा में हर साल की भांति इस साल भी हिंदू दुकानदार दुकान लगाएंगे। चार दिवसीय तबलीगी इज्तेमा इस साल 29 नवंबर से होगा। हांलांकि कुंभ मेले में मुस्लिमों को दुकान लगाने पर हुए बवाल के बाद यहां भी हिंदुओं के दुकान लगाने का मामला गरमाया है, लेकिन इज्तेमा समिति की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस आयोजन में हर व्यक्ति दुकान लगा सकता है। तब्लीगी इज्तिमा कमेटी के सदस्य उमर हाफिज ने आईएएनएस को बताया, “यह आयोजन जो आजादी के साल से भोपाल में हो रहा है, बहुत महत्वपूर्ण है।

भोपाल का एक बड़ा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, जो 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक होता है। इस आयोजन में हर साल भाग लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, घटती नहीं है। हर साल इसमें लगभग 10 प्रतिशत का इजाफा होता है। हमारे पास जो व्यवस्था है, वह दो लाख लोगों की है। हम मानते हैं कि एक लाख 40 हजार से एक लाख 50 हजार लोग यहां आ सकते हैं और हम अतिरिक्त 50 हजार लोगों के लिए व्यवस्था रखते हैं, क्योंकि शहर और आसपास के जिलों से लगातार भीड़ आती जाती रहती है।

“उन्होंने आगे कहा, “हमारी दुकानों के आवंटन का पैमाना यह है कि व्यक्ति भारतीय होना चाहिए। उसके धर्म से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी शर्तें यह हैं कि आपको अच्छे उत्पाद की गुणवत्ता के साथ सही मूल्य पर बेचने होंगे, ओवरप्राइसिंग की अनुमति नहीं है। हमारे फॉर्म में धर्म का कोई कॉलम नहीं है। हम धर्म के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करते। हिंदू समुदाय के लोगों ने भी आवेदन किया है और उनके लिए भी हमने आवंटन किया है। जब बाजार लगेगा, तो आप वहां जाकर जमीनी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के बारे में कहा गया है कि गैर-सनातनी लोगों को वहां दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। अगर वे हमें सेवा के लिए बुलाएंगे, तो हम वहां भी अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं। हमारे लिए हर आयोजन हमारे देश का है। सभी हमारे भाई हैं।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने इस आयोजन के बारे में कहा, “हर साल की तरह, इस साल भी ईंट खेड़ी में एक बड़ा तबलीगी इज्तेमा आयोजित हो रहा है, जो 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा। यह एक विशाल आयोजन है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। इस आयोजन के मद्देनजर, पुलिस व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं पर आज एक बैठक हुई, जिसमें आयोजकों के साथ सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। खासकर पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान दिया गया, क्योंकि लाखों लोग इस दौरान आते हैं और जाम की समस्या हो सकती है। इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए, आयोजन स्थल और आसपास की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 1,400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

“उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को, विशेष रूप से सुबह 10 से 11 बजे के बीच सबसे ज्यादा लोग इकट्ठा होने की संभावना है। इस आयोजन में देश भर से लोग आते हैं, जिनकी आवागमन व्यवस्था के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सभी सुरक्षा एजेंसियों और विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने के लिए भी बैठक में चर्चा की गई। सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 1,500 अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा, जो स्थानीय पुलिस बल के अतिरिक्त होगा, ताकि कोई भी असुविधा या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!