Saturday, January 25, 2025

हिसार : मजदूरी के पैसे कम दिए जाने पर कर डाली हत्या

हिसार। बास थाना पुलिस ने शराब के नशे में अपने दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी बिहार के पूर्वी चंपारण मोतिहारी के गांव उलझीपुर तेतरिया निवासी राजेपुर मुकेश को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उनसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी मुकेश व मृतक श्रीभगवान गांव सोरखी निवासी जोगिन्द्र के खेत में बने कमरे में रहकर खेतों में मजदूरी का काम करते थे। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं मृतक श्रीभगवान से ज्यादा मजदूरी करता था लेकिन श्रीभगवान बड़ा होने के नाते मुझे मजदूरी के कम रुपए देता था और मेरे ही रुपए से शराब मंगवाता था जिससे मेरे को बहुत बुरा लगने लगा और रात को शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौज करता था।

मुकेश ने बताया कि हर रोज की तरह 22 जनवरी की रात को हम दोनों ने इकट्ठे बैठकर शराब पी थी और शराब पीने के दौरान श्रीभगवान मुझे गालियां देने लगा। आरोपी ने बताया कि गालियां देने पर उसे गुस्सा आया लेकिन मजबूरीवश चुप रहा। फिर हम खाना खाने के बाद सो गए। कुछ देर बाद मेरी नींद खुल गई मेरे बगल में ही श्रीभगवान सो रहा था लेकिन गालियां देने के चलते आए गुस्से को लेकर मैंने कमरे में पड़े कस्सी के बिंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और वह बैड से नीचे गिर गया उसके बाद मैने उसके शरीर पर कई बार बिंडे से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसके बाद मैं डर के मारे मौके से भाग गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!