मेरठ। होली के मौके पर सुल्तानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, इटावा, प्रयागराज, बहराइच जाने वालों के लिए परिवहन निगम ने तोहफा दिया है। शुक्रवार से इन जिलों के लिए सोहराबगेट डिपो से रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार, कौशांबी से भी मेरठ डिपो की 45 बसें पूर्वांचल के जिलों में जाएंगी। इसके अलावा लोकल मार्गों पर अनुबंधित बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं।
होली 24 और दुल्हेंडी 25 मार्च का मनाई जाएगी। इसे लेकर परिवहन निगम ने पूरी तैयारी कर रखी है। सभी डिपो के बेड़े में शामिल बसों को सड़कों पर उतारा गया है। शुक्रवार से होली स्पेशल सप्ताह शुरू होगा।
सभी चालकों-परिचालकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। मेरठ और सोहराब गेट डिपो की बसों को लंबी दूरी पर चलाया गया है। दिल्ली-देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, मेरठ-अंबाला, मेरठ- लखनऊ, मेरठ-आगरा आदि मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है। मेरठ से लोकल मार्गों बिजनौर, हस्तिनापुर, नोएडा, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बड़ौत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, गढ़, मोहननगर, गाजियाबाद आदि पर अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं।