सहारनपुर (मिर्जापुर)। सहारनपुर जनपद के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गाँव में रायपुर के बस स्टैंड के पास स्थित बड़ी मस्जिद के सामने हरियाणा के यमुनानगर लकड़ी मंडी से लौटते समय तेज गति के साथ रेस लगा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आपस में भीषण टक्कर हो गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सड़क किनारे रखे एक पान के खोखे में जा घुसी। जिससे दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की चपेट में आकर एक बच्चे सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पँहुची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
घटनास्थल पर जमा हुई ग्रामीणों की भारी भीड़ ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली चालको पर बड़ी लापरवाही आरोप लगाया। ग्रामीणों ने घायल पीड़ितों काशइलाज कराने व उनके भारी नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।