मुजफ्फरनगर। जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। ये सभी अलीगढ़ से घूमने के लिए निकले थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पचैंडा बाईपास के निकट हुए दर्दनाक हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। यहां अर्टिगा गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में अर्टिगा सवार अलीगढ़ के थाना गोंडा के गांव गौणअडा निवासी जुगल पुत्र ललित कुमार, भोला पुत्र महेंद्र पाल, गिरिन पुत्र शिवचरण और राहुल पुत्र बृजवीर की मौत हो गई। तीन युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी युवक गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार घूमने जा रहे थे। नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि गारमेंट्स का कारोबार करने वाले अलीगढ़ निवासी तीन गाड़ियों में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सबसे आगे अर्टिगा कर चल रही थी। गुरुवार सुबह करीब 4:30 बजे हाईवे पर अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार सभी सात लोग गंभीर घायल हो गए।
सीओ मंडी रुपाली राव ने बताया कि ट्रक को छोड़ कर चालक फरार हो गया। सीओ मंडी ने बताया कि इस हादसे में जुगल (28) पुत्र ललित कुमार, गोणअड़ा, भोला (30) पुत्र महेंद्र पाल, गोणअड़ा, गिरिन (42)पुत्र शिवचरण, गोणअड़ा, राहुल (38)पुत्र बृजवीर गोणअड़ा की मौत हो गई है, जबकि मांगेराम, बबलू निवासी गोणअड़ा व राजू, रतनपुर खीरी, खैर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।