मुजफ्फरनगर। सहारनपुर रोड स्थित माया मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में विभिन्न स्कूलों की सैकड़ो छात्राओं ने नि:शुल्क ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी।
माया पैलेस के मालिक प्रणव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में नि:शुल्क फिल्म देखने के लिए बुलाया था। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्कूलों से लग-भग 110 छात्राओं और महिला टीचरों ने फिल्म देखी है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि फिल्म को देखकर ज्यादा से ज्यादा बेटियां जागरूक बने और किसी के बहकावे में आकर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त ना हो, बता दें कि द केरला स्टोरी फिल्म लगातार चर्चाओं और विवादों दोनों में बनी हुई है। और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री किया है।