Saturday, March 29, 2025

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से फुर्सत मिल जाए तो सीएम योगी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दें

कांग्रेस नेता दानिश अली ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। दानिश अली ने कहा है कि यह बहुत दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।

दुर्भाग्य से योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार इतनी असंवेदनशील है कि इतनी हृदय विदारक घटना के बाद उपमुख्यमंत्री वहां जा रहे हैं, और उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। सड़कों पर चूना लगाया जा रहा है। मैं पूछना चाहता हूं कि आपने उत्तर प्रदेश प्रशासन को क्या ट्रेनिंग दी है कि लोगों की जान इतनी सस्ती हो गई है।

मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि जब आपको कटेंगे तो बंटेंगे जैसे बयानों से फुर्सत मिल जाए तो उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दें। बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 55 नवजात भर्ती थे जिनमें 45 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही अधिकारियों को पीड़ितों को हरसंभव मदद के निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय