मुजफ्फरनगर। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हुआ भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन आज दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। हालांकि आज आंदोलन स्थल पर किसानों का जमावडा कम देखने के लिए मिला, लेकिन किसानों के टेंटों की संख्या में बढोत्तरी हुई, जिसके कारण वहां काफी चहल-पहल नजर आई।
किसानों की समस्याओं को लेकर एक बार फिर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
इस बार राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन ने धरना शुरू कर दिया है, यह धरना अनिश्चितकाल के लिए शुरू किया गया है। किसानों के धरने का आज दूसरा दिन रहा, जिसमें चौधरी राकेश टिकैत रात में भी किसानों के बीच में ही रहे और सुबह होते ही किसानों के चाय नाश्ता और खाने पीने की व्यवस्था में जुट गए।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि दस फरवरी तक बजाज शुगर मिल बुढ़ाना अगर किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं करता तो ग्यारह फरवरी से किसान बजाज शुगर मिल में गन्ना ना डालें, जो भुगतान करने में आनाकानी करती है।
उन्होंने कहा कि सभी किसान जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी कार्यालय पर गन्ना लेकर आए। वहां डीएम और एसडीएम की जिम्मेदारी होगी कि वे उस गन्ने को किस शुगर मिल को भेजेंगे और भुगतान की जिम्मेदारी भी अधिकारियों की ही रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसी मैदान से किसानों की समस्याओं का समाधान होना है। अगर किसान यहां जमे रहे तो किसानों की सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा जो किसान बजाज शुगर मिल पर गन्ना नहीं डालेगा, तो उसके गन्ने की जिम्मेदारी हमारी है, जिस शुगर मिल में भी उनका गन्ना जाएगा वहीं से भुगतान समय से होगा। उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना उसी शुगर मिल में डाला जाए जो समय से भुगतान करता है।