Friday, November 22, 2024

अपनी धरती बचानी है, तो आन्दोलन का हिस्सा बनो: राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में भारतीय किसान यूनियन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं केंद्र में काबिज भाजपा सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। भाजपा द्वारा केवल अपने बारे में सोचा जा रहा है न कि देश की जनता के बारे में। उन्होंने किसानों के गन्ना भुगतान एवं मूल्य तय न होने को लेकर कहां की आधा सीजन बीत गया है बावजूद इसके अभी तक किसानों के गन्ने का कोई भी मूल्य सरकार द्वारा तय नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों एवं असहाय लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। राकेश टिकैत ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में किसानों के बलबूते पर भाजपा द्वारा अपनी सरकार एवं वर्चस्व कायम रखने में सफलता हासिल की गई है, मगर आज उसी किसान को दरकिनार करते हुए केवल अपने विकास के बारे में सोचा जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा आवारा पशुओं का ठिकाना बनाने के लिए काऊ सेंचुरी योजना को लाया गया है, जिसको पुरकाजी के खादर क्षेत्र में बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा खादर क्षेत्र में पट्टे पर ली गई जमीन पर केंद्रीय मंत्री द्वारा काऊ सेंचुरी को बनवाने की प्रक्रिया की जा रही है, जो बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि पट्टे की जमीन लेकर अपने घर परिवार का लालन पालन करने वाले किसानों के पेट पर लात मारने का कार्य केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार कुछ करना चाहती है या केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किसानों को आवारा पशुओं से राहत दिलाना चाहते हैं तो अपने गांव कुटबी या उसके आसपास के गांव में काऊ सेंचुरी को बनवाया जाए। उन्होंने कहा कि कुटबी में भी पट्टे की जमीन काफी पड़ी हुई है और वहां पर बंजर जमीन भी है, जिसमें काऊ सेंचुरी के तहत आवारा पशुओं के रहने का ठिकाना आराम से बन सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री केवल किसानों का शोषण करने पर तुले हुए हैं, जिस कारण पुरकाजी क्षेत्र के खादर में काऊ सेंचुरी योजना के तहत आवारा पशुओं के लिए रहने एवं खाने का ठिकाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुटबी एवं उसके आसपास के क्षेत्र में भी हजारों बीघा जमीन पट्टे एवं बंजर की पड़ी हुई है, जिसमें आवारा पशुओं के रहने का ठिकाना आराम से बन सकता है। राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश में का बीज भाजपा की योगी सरकार के बावजूद भी आए दिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रदेश को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का दावा करने वाली भाजपा की योगी सरकार भी फेल होती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। किसानों के गन्ने का भुगतान अभी तक तय नहीं किया गया है इसके अलावा उन्होंने कहा कि बकाया गन्ना भुगतान भी अभी तक सरकार द्वारा नहीं चुकाया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की गन्ने की फसल एक ऐसी फसल है जिसका वेस्ट मटेरियल भी ऊंचे दामों में लिखता है बावजूद इसके गन्ने का रेट नहीं किया गया है। किसान दिन-रात एक करके मेहनत करता है तब जाकर गन्ने की फसल तैयार होती है। किसानों को अपनी मेहनत का रुपया खुद तय करने का भी हक नहीं है।
राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में बनाए जाएंगे झोपड़ियां
भारतीय किसान यूनियन द्वारा छेड़े गए आंदोलन में शामिल होने आ रहे किसानों द्वारा रात्रि के दौरान रहने एवं खाने पीने का सामान भी साथ में लाया जा रहा है। वही रात्रि के दौरान रहने के लिए मैदान में ही तंबू लगाए जाएंगे और ग्राम किसानों का कहना है कि जब तक सभी मांगे सरकार द्वारा हमारी पूरी नहीं की जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। समूचे प्रदेश के अलग-अलग जिले से इकट्ठा हो रहे किसानों द्वारा राकेश टिकैत के वर्चस्व को कायम रखने एवं किसानों के हक की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए भारी संख्या में इकट्ठा होकर आंदोलन का हिस्सा बन रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय