शामली। जनपद शामली में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पत्नी से विवाद के चलते एक युवक ने महिला थाने के बाहर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस और परिजनों की तत्परता से युवक को गंभीर हालत में तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
जानकारी के अनुसार, थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद निवासी सियाराम का विवाह लगभग आठ वर्ष पूर्व गांव महरमपुर निवासी भारती के साथ हुआ था। दंपत्ति के दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत सियाराम ने महिला थाना शामली में की थी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए आज महिला थाने बुलाया था। काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद जब सियाराम थाने से बाहर निकला, तभी उसने पहले से अपने पास रखा विषैला पदार्थ खा लिया। युवक की हालत बिगड़ते ही मौजूद पुलिसकर्मी और परिजन उसे तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार और सीओ सिटी अमरदीप मौर्य भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल में पीड़ित से पूछताछ की। सियाराम ने बयान में बताया कि वह अपने कस्बे से ही जहरीला पदार्थ लाकर लाया था और मानसिक तनाव में आकर उसने थाने से निकलते ही उसका सेवन कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।