Friday, November 22, 2024

गाजियाबाद में दुहाई इंटरचेंज पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने मंगलवार को दुहाई इंटरचेंज पर पौधरोपण किया। दुहाई इंटरचेंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान के तत्वावधान में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और नेशनल हाईवेज इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल “एक पेड़ मां के नाम” की स्मृति में एक राष्ट्रव्यापी पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों द्वारा दुहाई इंटरचेंज पर एक हजार पौधे लगाए गए। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण स्थिरता का संदेश देते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, एनएचएआई और एनएचआईडीसीएल के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों ने भी अपने-अपने स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया।

 

 

हरित राजमार्ग विकसित कर रहा NHAI हरित राजमार्ग विकसित करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन और एनएचएआई के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के साथ गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दुहाई इंटरचेंज पर पौधारोपण कर राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय मिश्र और डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। इस वर्ष लगाए 46 लाख पौधे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने दुहाई इंटरचेंज के किनारे पिछले वर्ष की पौधारोपण साइट का निरीक्षण किया।

 

 

 

उन्होंने यहां बांस और घने वृक्षारोपण वाले दोनों स्थानों सभी पौधों (100 प्रतिशत) के जीवित होने पर सराहना की। बता दें कि एनएचएआई बांस रोपण, सघन पौधारोपण और वर्टीकल गार्डनिंग और जापानी पद्धति मियावाकी वृक्षारोपण अपनाकर हरित गलियारे बनाने पर फोकस कर रहा है। पर्यावरण स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एनएचएआई ने चालू वर्ष के दौरान लगभग 46 लाख पौधे लगाए हैं। केवल दिल्ली- एनसीआर में एचएचएआई ने हाईवे किनारे 53 एकड़ भूमि पर आठ स्थानों पर चार लाख पौधे लगाए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय