देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बनभूलपुरा में पुलिस का महिलाओं के साथ अभद्रता किए जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के मीडिया सेल से जारी सूचना के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ‘मित्र पुलिस’ के अपने ध्येय पर गर्व करती है। कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान हम कानून का पालन करने वाले सभी नागरिकों विशेषकर महिलाएं और बच्चे के साथ शिष्टाचार, स्नेह और सम्मान का व्यवहार करते हैं।
यदि कोई विश्वसनीय साक्ष्य हैं तो प्रस्तुत करें, होगी त्वरित कार्रवाई-
महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार के प्रति उत्तराखंड पुलिस में शून्य सहिष्णुता है। यदि कोई विश्वसनीय साक्ष्य हैं तो वो उन्हें वर्तमान में चल रही मजिस्ट्रियल जांच के दौरान आयुक्त कुमाऊं या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। उस पर विधिसम्मत और त्वरित कार्यवाही करेंगे। पुलिस कानून के अनुसार नागरिकों के सम्मान एवं उनके हितों की रक्षा के लिए कार्य करने काे संकल्पित है।