सहारनपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी विपिन ताडा के निर्देशन में जनपद में पुलिस सघन चेकिंग एवं धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंडी थाना पुलिस एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की है।
मंडी थाना पुलिस ने इलाके में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गये स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्रों का जखीरा व शस्त्र निर्माण में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए। मौके से पुलिस ने इंतजार पुत्र गुलज़ार को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी इंतजार ने बताया कि वह भूरा नामक शख्स के साथ मिलकर अवैध शस्त्र बना रहा था। लोकसभा चुनाव के दौरान इन शस्त्रों की सप्लाई कर भारी मुनाफा कमान चाहता था। भूरा अभी फरार है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।