मेरठ। थाना देहली गेट पुलिस ने 20 पव्वे देशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आज थाना देहली गेट पुलिस ने अरमान पुत्र अकरम निवासी गली नं0 3 श्यामनगर एस.टी.डी वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ उम्र 26 वर्ष को रात 12.40 बजे गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
उसके पास से तलाशी लेने पर 20 पव्वे देशी शराब मिस इंडिया मार्का बरामद हुई है। इस सम्बन्ध में थाना देहली गेट आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो रात में शराब की तस्करी करता है। आसपास के लोग उससे कम दामों में शराब की खरीदारी करते हैं।