Tuesday, January 28, 2025

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी की, 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल

नयी दिल्ली – कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी की। पार्टी ने 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की थी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटिया महल से असीम अहमद खान, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इसराक खान और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत को चुनाव मैदान में उतारा है।

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

सूची इस प्रकार है रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोल पुरी (सु.) से हनुमान चौहान, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, त्रिनगर से सतेन्द्र शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोतीनगर से राजेन्द्र नामधारी, मदिपुर (सु.) से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली

मुजफ्फरनगर से मेरठ हाईवे बनेगा 6 लेन, मंसूरपुर-कूकड़ा मार्ग पर बनेगा पुल, संधावली पुल के पास बढ़ेगी चौड़ाई !

कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु,राजिंदर नगर से विनीत यादव, जंगपुरा से फरहद सूरी, मालवीय नगर से जितेंद्र कुमार कोचर,महरौली से श्रीमती पुष्पा सिंह, देओली (सु.) राजेश चौहान, संगम विहार से हर्ष चौधरी, कोंडली (सु.) अक्षय

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी मजार तोड़ी, 3 नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित कुमार, कृष्णा नगर से गुरचरण सिंह राजू, सीमापुरी (सु.) से राजेश लीलोथिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इसराक खान, त्रिलोकपुरी (सु.) अमरदीप, गोकलपुर (सु.) से प्रमोद कुमार जयंत तथा करावल नगर से डॉ. पीके मिश्रा को टिकट दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!