नोएडा। नोएडा शहर में अवैध रूप से चल रहे तीन कोचिंग सेंटरों पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने छापा मारा। दस्तावेज नहीं दिखाने पर सेक्टर-18 से 2 और सेक्टर-62 के एक कोचिंग सेंटर को बंद करवा दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि जिले में कुछ कोचिंग संस्थान बिना मान्यता के चल रहे हैं। शिकायत के आधार पर बुधवार को वह सेक्टर 18 स्थित प्रथम कोचिंग संस्थान और एरिना एनिमेशन गए।
दस्तावेज मांगने पर संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, ना ही दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। उन्होंने बताया कि सेक्टर 62 स्थित आईएमएस कोचिंग सेंटर पर भी छापेमारी की गई। उक्त संस्थान के लोग भी दस्तावेज दिखाने में असफल रहे। उन्होंने बताया कि तीनों संस्थानों को बंद कर दिया गया है।