Thursday, December 19, 2024

इल्तिजा मुफ्ती का मकसद देश में तनाव पैदा करना, एफआईआर दर्ज हो

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने सोमवार को आईएएनएस से बात करते हुए पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इल्तिजा मुफ्ती जैसे लोग जानबूझकर देश में तनाव पैदा करने के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कविंदर गुप्ता ने कहा, “क्या अधिकार है उन्हें इस तरह की भाषा बोलने का? वे लोग देश में अफरा-तफरी मचाने के लिए कुछ शक्तियों के इशारे पर काम कर रहे हैं।

यह पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है, जिसमें ‘इंडिया’ ब्लॉक और कुछ बाहरी ताकतों का हाथ हो सकता है। हम इस प्रकार की स्थिति को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।” इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि भगवान राम सिर्फ हिंदू धर्म के नहीं हैं, वह पूरे समाज के हैं। इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग हिंदू धर्म और समाज के लिए अपमानजनक है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इल्तिजा मुफ्ती को इस देश से माफी मांगनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बीते दिनों कहा था कि हिंदुत्व एक “बीमारी” है।

उन्होंने कहा था, “हिंदुत्व ने लाखों भारतीयों को बीमार किया है। यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है। जय श्री राम का नारा अब राम राज्य के बारे में नहीं है। इसका इस्तेमाल भीड़ द्वारा हत्या के दौरान किया जाता है।” इल्तिजा के इस बयान पर हर तरफ सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। उनके बयान पर जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि देश भर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय