Sunday, April 6, 2025

ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में रहने वाली महिला से पड़ोसी करता है अश्लील हरकत, विरोध पर तेजाब डालने की दी धमकी

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो में एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के ऊपर अश्लील हरकत करने तथा उसकी पत्नी और बेटियों पर घर में घुसकर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
 

 

मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान

 

थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एनआरआई ग्रीन सोसाइटी परी चौक के पास रहती है। पीड़िता के अनुसार उसके पड़ोस में रहने वाला अनिल गुप्ता जो कि स्टाफ क्वार्टर सेक्टर-27 नोएडा में भी रहता है, उसे आए दिन परेशान करता है। पीड़िता के अनुसार उसे अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता है। सोसायटी की लिफ्ट में उसके साथ कई बार छेड़खानी कर चुका है। जबरन अश्लील बात करने की कोशिश करता है, तथा गलत तरीके से और बदनीयती से उसे छूने का प्रयास करता है।

 

मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद

 

 

 

महिला के अनुसार अनिल गुप्ता से परेशान होकर उसने सोसायटी में इस बात की शिकायत की। इस बात की जानकारी अनिल गुप्ता को हुई तो अनिल गुप्ता, उसकी पत्नी व दो बेटियां उसके पति की अनुपस्थिति में उसके घर में घुस आए। पीड़िता के अनुसार उक्त लोगों ने उनके उसके साथ काफी गाली गलौज की। अश्लील शब्दो का प्रयोग कर अपमानित किया। उन्होंने बताया कि महिला ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। अनिल गुप्ता ने पुलिस के सामने पीड़िता से माफी मांगते हुए यह लिखकर दिया कि 15 दिन के बाद वह फ्लैट खाली कर देगा।

 

 

भाकियू (अराजनैतिक) में उथल-पुथल, ब्लॉक अध्यक्ष पर अवैध उगाही के आरोप, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया त्यागपत्र

 

 

 

 

महिला के अनुसार जब वह अपने बेटे को स्कूल से लेकर वापस आ रही थी तो अनिल गुप्ता उसे रास्ते में मिला, तथा उसने कहा कि अगर तुमने मेरे और मेरी परिजनों की शिकायत पुलिस की तो तुम्हारे ऊपर तेजाब डाल दूंगा। सोसाइटी के लोग और पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि अनिल गुप्ता ने कहा है कि उसके क्षेत्रीय अपराधियों से काफी सांठ-गांठ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय