नोएडा। प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले के दौरान नोएडा शहर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने स्नान किया। इसके बावजूद बहुत से लोग किसी कारणवश प्रयागराज नहीं जा सके। एसे लोगों के लिए फोनरवा ने फायर डिपार्मेंट नोएडा के सहयोग से प्रयागराज कुंभ से संगम के पवित्र जल की व्यवस्था कराकर आज सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर संगम के पवित्र जल का वितरण किया।
प्रयागराज के महाकुंभ मेले से 10 हजार लीटर गंगा का अमृत जल लेकर लौटे पांच फायर टेंडर नोएडा के सेक्टर-52 स्थित फोनरवा कार्यालय पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर फायर डिपार्टमेंट ने कुंभ मेले से संगम के पवित्र गंगाजल की व्यवस्था की। जिसका वितरण फोनरवा के सहयोग से आज किया गया। प्रयागराज कुंभ से संगम के पवित्र जल वितरण कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सहयोग से कुंभ मेले से संगम के पवित्र गंगाजल कि व्यवस्था नोएडा शहर में की गई है।
मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि महाकुंभ का समापन 27 फरवरी को हो गया था। मुख्यमंत्री ने इच्छा जाहिर की थी कि हर जिले से फायर टेंडर जो प्रयागराज में कुंभ मेले में गए थे, वे सब ये अमृत जल अपने-अपने जनपदों में जायेंगे। जिन लोगों को स्नान करने का मौका किसी वजह से नहीं मिला है वे सब इस पवित्र जल को लेकर के स्नान करेंगे और अपन-अपने घरों में रखेंगे। इस दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव केके जैन, डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह, सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे, समाजसेवी त्रिलोक शर्मा सहित भारी संख्या में शहरवासी मौजूद रहें।