Tuesday, April 29, 2025

उत्तर प्रदेश : मथुरा में हनी ट्रैप का शिकार बने रिटायर्ड कर्नल, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रिटायर्ड कर्नल को हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया है। सोची-समझी साजिश के तहत अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया। शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हरियाणा के गुरुग्राम रहने वाले रिटायर्ड कर्नल को मथुरा में हनी ट्रैप का शिकार बनाया गया। पहले कर्नल का अश्लील वीडियो बनाया, फिर ब्लैकमेल करके बंदूक की नोंक पर नगदी, मोबाइल, डेबिट कार्ड के साथ सोने की चेन लूटी गई। पूर्व सैन्य अधिकारी रजनीश सोनी ने थाना बरसाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रहे गोवर्धन सीओ आलोक सिंह ने बताया, “कर्नल रजनीश सोनी गुरुग्राम के गांधी नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए जीवन साथी.कॉम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसी के चलते उनके नंबर पर मनी शर्मा नाम की लड़की का कॉल आया जिसने शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की ने कर्नल रजनीश सोनी को मिलने के लिए मथुरा बुलाया और मथुरा से बरसाना घूमने के लिए आई थी।

” उन्होंने बताया, “रजनीश सोनी ने होटल में अपने लिए रूम भी बुक किया। राधा रानी के दर्शन के बाद दोनों होटल पहुंचे, जहां खाना खाने के बाद मनी शर्मा ने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद रजनीश सोनी उसे बरसाना बस स्टैंड तक छोड़कर आया। लड़की ने साजिश के तहत पूर्व सैन्य अधिकारी को बुलेरो गाड़ी में बिठाया और मारपीट कर नीचे धकेल दिया। मोबाइल छीनने के बाद दो घंटे तक गाड़ी में घुमाते रहे और सुनसान इलाके में गाड़ी रोककर संबंधियों मित्रों से फोन कर पैसे मंगाए। साथ ही होटल के कमरे से बैग मंगवाकर नकदी, डेबिट कार्ड और सोने की चेन लूट ली।” पुलिस ने बताया कि पहले भी हनी ट्रैप के ऐसे मामले देखने को मिले हैं। फोटो के माध्यम से पीड़ित से आरोपी की पहचान कराई गई। आरोपी महिला को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर थाना बरसाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बरसाना जैसे धार्मिक स्थल पर हुई हनी ट्रैप की घटना से इलाके में सभी हैरान हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय