गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में ”एक युद्ध नशे के विरुद्ध” रैली के शुभारंभ के संबंध में क्रियान्वयन बैठक संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद गाजियाबाद के ”एक युद्ध नशे के विरुद्ध रैली” का शुभारंभ / उद्घाटन मा0 अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिनांक 18-10-2024 को किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों, ए0एच0टी0यू0, एस0जे0पी0यू0 प्रभारी, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 स्काउट युवक मंगल दल, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि उपरोक्त सभी को प्रतिभाग कराने हेतु संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं नोडल नामित कर उन्हें सूचित करने का कष्ट करायें। जिससे कि अधिक से अधिक बच्चों/ प्रतिभागियों को रैली में शामिल कर, कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, पवन कुमार भाटी कार्यक्रम अधिकारी, पूनम बिश्नोई उप क्रीडा अधिकारी, वीरेंद्र कुमार वर्मा उप श्रमा आयुक्त आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि कार्यक्रम के उपरान्त अपराह्न 01:00 बजे माननीय राज्यमंत्री द्वारा प्रेस वार्ता की जायेगी।