Saturday, December 21, 2024

बागपत में पिता ने बेटी की शादी में घोड़ी पर बैठाकर कराई घुडचढ़ी

बागपत। शादी के जोड़े में सजी संवरी युवती घोड़ी पर बैठी थी और आगे-आगे परिजन और रिश्तेदार बैंड-बाजा की धुन पर डांस करते चल रहे थे। ये नजारा जिसने भी देखा वो दंग रह गया। बेटी नमन की शादी बेटे की तरह पिता विक्रम ने की।

 

किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना

उन्होंने बेटी की शादी में वो सभी शादी की रस्में निभाई जो बेटे की शादी में होती हैं। इन्हीं में से एक थी घुड़चढ़ी की रस्म। जिसमें बेटी को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया और पूरे शहर में घुड़चढ़ी कराई। मूलरूप से मलकपुर व वर्तमान आजाद नगर कालोनी की रहने वाली बेटी नमन ने अपनी घुड़चढ़ी कराकर नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश की।

 

मुज़फ्फरनगर में खाप चौधरी से की थी अभद्रता, कोतवाल के तबादले को लेकर होना था धरना, अफसरों ने ग्रामीणों को किया शांत

बैंडबाजे के साथ बेटी की घुड़चढ़ी नगर में निकली तो लोग देखते रह गए। युवती ने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ जमकर डांस किया।

 

किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना

 

सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रम की बेटी नमन देहरादून में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सहायक शाखा प्रबंधक हैं। पिता विक्रम ने अपनी बेटी नमन को दूल्हे की तरह घोड़ी पर बैठाया और पूरे शहर में घुड़चढ़ी कराई। नमन घर से बैंडबाजों के साथ बाहर निकलीं और भाई पीयूष, पिता विक्रम, मां राकेश, बहन मृदुल समेत अन्य रिश्तेदारों ने नमन को घोड़ी पर बैठाया। घुड़चढ़ी घर से चलकर नगर के मुख्य रास्तों से होकर वापस घर पर समाप्त हुई। रास्ते में नमन अपने परिजनों, रिश्तेदारों व सहेलियों के साथ जमकर नाचीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय