बागपत। भाजपा नेता के बेटे की शादी में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में दिल्ली पुलिस के दरोगा समेत तीन को गोली लगी है। बागपत में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रवीर तोमर के बेटे के शादी समारोह में गोली चलने की वारदात हुई है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित विवाह मंडप में देर रात भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रवीर तोमर के बेटे के शादी समारोह में विवाद के बाद युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली से दिल्ली पुलिस का दरोगा, डीजे कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार रात बड़का गांव निवासी राजेश, गांव के डीजे कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षय चौहान और शुभम के साथ दीपेश तोमर की शादी में स्नेह फार्म हाउस में गए थे। विवाह मंडप के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनकी अंकुर पलडिया निवासी गुराना रोड बड़ौत, अभिषेक निवासी सादुल्लापुर गांव, शिवा आदि के साथ कहासुनी हो गई।
मुज़फ्फरनगर में छात्र की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
राजेश ने बताया अंकुर व अन्य ने उनके साथ गालीगलौज की। विरोध करने पर उन पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। शादी में आए दिल्ली पुलिस के दरोगा एलम निवासी जितेंद्र पंवार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डीजे कॉलेज अक्षय चौहान और शिवम पैर में गोली लगी। जिससे तीनों घायल हो गए। गोली चलने से शादी समारोह में अफरातफरी मच गई। लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बागपत सीओ विजय चौधरी ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है।