बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा में छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। गुरुवार की सुबह युवक की लाश गांव के बाहर खेत में मिली। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
बकवा गांव के बाहर बाजार के पास खेत में एक बीस-बाइस वर्षीय युवक की लाश पड़ी थी। उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था। गांव वालों ने देखा तो सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने युवक की पहचान इरफान (22) पुत्र सिराजुद्दीन निवासी बकवा के रूप में की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की हत्या की गई है। युवक आईटीआई का छात्र बताया जा रहा है।
वहीं, जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने इस सम्बंध में बताया कि पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच की का रही है। इस मामले में हत्या का आरोप लगाया गया है।