जालौन। एट थाना क्षेत्र में पांच जून को हुई घटना में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को एट थाना प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक को निलंबित किया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि एट थाना क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी बैरागढ़ की एक दुष्कर्म पीड़िता के पिता पर पुलिस द्वारा धमकाने का आरोप लगा था। इस वजह से पीड़ित पिता ने पांच जून को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
पुलिस पर लगे आरोपों की जांच उन्होंने क्षेत्राधिकारी कोंच को दी थी। उनकी रिपोर्ट में थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार और उपनिरीक्षक अशोक कुमार दोषी पाये गए हैं, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इन लोगों पर विभागीय जांच की जा रही है।