मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना कांठ क्षेत्र निवासी महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने सोमवार को चार भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।
रणवीर इलाहबादिया, अपूर्व मखीजा, समय रैना व अन्य के खिलाफ शिकायत, मां -पिता पर की थी अश्लील टिप्पणी
जिले थाना कांठ के क्षेत्र गांव चेदरी निवासी पीड़ित महिला ने इंस्पेक्टर सिविल लाइन को शिकायत करते हुए बताया कि गत वर्ष 10 मार्च को थाना सिविल लाइन के काजीपुरा में आरोपित नसीम अहमद डिडौली निवासी आकिल सत्तार और इनके चौथे साथी महिला के ही गांव रहने वाले फरियाद ने उससे प्लाटिंग के नाम पर 10 लाख रुपयों की टोकन मनी ली
मुजफ्फरनगर में अब नही चलेगी लापरवाही, सख्ती के साथ होगी साप्ताहिक बन्दी, डीएम ने जारी किये आदेश
थी। जब आरोपियों ने किसी तरह की जमीन उसे नहीं दी तब उसने दी रकम वापस मांगी जिस पर आरोपितों ने उसके साथ पैसे मांगने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें भी की गई।
थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने सोमवार को बताया कि आज पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले में चारों भूमाफिया आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।