Tuesday, February 11, 2025

मुजफ्फरनगर में अब नही चलेगी लापरवाही, सख्ती के साथ होगी साप्ताहिक बन्दी, डीएम ने जारी किये आदेश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा के निर्देश पर अब जनपद की अलग-अलग तहसीलों के थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर सिटी सहित सभी क़स्बा के बाजारों के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन घोषित हो गए हैं।

डीएम उमेश मिश्रा ने सूची जारी की है, जिसमें मुजफ्फरनगर सिटी के बाजार मंगलवार और रविवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग दिन विभिन्न कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठानों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इन तिथियां पर प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी।

सपा विधायक नाहिद हसन के बयान पर 13 फरवरी को आयेगा फैसला, कोर्ट परिसर बना छावनी

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जनपद की अलग-अलग तहसीलों में साप्ताहिक बंदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वर्ष 2025 के लिए उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के तहत नई मंडी, पटेलनगर, नई बस्ती, कंबल वाला बाग, नवीन मंडी स्थल, रामबाग रोड, भोपा रोड, गांधी कॉलोनी (उत्तरी और दक्षिण) रविवार जबकि  मुजफ्फरनगर शहर के अन्य सभी दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहेंगे।

चरथावल (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) शनिवार को बंद रहेंगी।

मुजफ्फरनगर रोहाना शुगर मिल विवाद पर हाईकोर्ट का स्टे, इंडियन पोटाश लिमिटेड को राहत

पुरकाजी (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) गुरुवार, बुढ़ाना (तहसील परिसर में स्थित फोटो स्टूडियो और फोटो स्टेट की दुकानें) रविवार, बुढ़ाना (नगर क्षेत्र की अन्य सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) सोमवार, शाहपुर (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) रविवार,

सिसौली (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) गुरुवार, खतौली (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) सोमवार, जानसठ (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) शनिवार, मीरापुर (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) शुक्रवार,

भोकरहेड़ी (टाउन एरिया सीमा के भीतर की सभी दुकानें और वाणिज्य प्रतिष्ठान) में शनिवार को साप्ताहिक बंदी निर्धारित की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यापारियों को इन आदेशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रतिष्ठान निर्धारित बंदी के दिन खुला पाया गया तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुजफ्फरनगर प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि शहर में नियमों का पालन सुचारू रूप से हो सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय