Tuesday, April 22, 2025

कैराना में बिरयानी खाने की चाह में महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हुई किशोरी गिरफ्तार

कैराना। तीन दिन पूर्व पुलिस अभिरक्षा से फरार हुई अपह्रत किशोरी को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी बिरयानी खाने की चाह में वन स्टॉप सेंटर से महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गई थी। मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विगत 31 जुलाई 2023 को खादर क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने मुख्य आरोपी समेत पांच लोगो के विरुद्ध अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराया था। विवेचक ने 30 अगस्त 2023 को अपह्रत किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था। सीआरपीसी-161 के बयान के पश्चात अपह्रत किशोरी को मुकदमें से सम्बंधित अग्रिम कार्यवाही हेतु गांव बनत ने स्थित वन स्टॉप सेंटर शामली में दाखिल किया गया। जहां पर विगत 03 सितंबर 2023 को अपह्रत किशोरी को कोतवाली कैराना पर तैनात महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
इसी दौरान अपह्रत किशोरी महिला पुलिसकर्मी शिवानी चौधरी की अभिरक्षा से फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी अपह्रत किशोरी का कोई सुराग नही लगा। मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में महिला पुलिसकर्मी शिवानी चौधरी के विरुद्ध किशोर न्याय(बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम-2015 की धारा-75 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया था।
फरार किशोरी की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थी। मंगलवार देर शाम करीब सवा आठ बजे पुलिस टीम ने फरार किशोरी को कस्बे के खुरगान रोड बाईपास पुल के नीचे से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह वन स्टॉप सेंटर में सादा खाना खाकर ऊब गई थी। उसका मन बिरयानी खाने को कर रहा था।
कोर्ट बंद होने के कारण उसके बयान भी नही हो पा रहे थे। वन स्टॉप सेंटर में उसे घबराहट भी महसूस हो रही थी, जिसके चलते उसने फरार होने का प्लान बनाया। उसने महिला कांस्टेबल शिवानी चौधरी से बाथरूम जाने को कहा, जिस पर वह उसे बाथरूम कराने बाहर की तरफ ले आई।
इसी दौरान वह महिला पुलिसकर्मी को चकमा देकर दीवार के सहारे वहां से फरार हो गई। इसके बाद वह लोनी स्थित अपने मामू के यहां चली गई। वहां से कैराना वापिस आने पर पुलिस ने उसे देख लिया।
यह भी पढ़ें :  शामली में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के सम्मान में आप का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DM को सौंपा ज्ञापन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय