Friday, April 18, 2025

दिल्ली रैली में बोले पीएम मोदी, महाकुंभ हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रयागराज महाकुंभ में मचे भगदड़ को लेकर दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि आज की जनसभा को संबोधित करने से पहले मैं महाकुंभ में जो दुःखद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है और कई लोगों को चोट भी आई है।

 

मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़, कई घायल, दर्जनों की मौत, आज नहीं होगा अमृत स्नान

 

मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं। मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु आज वहां पहुंचे हुए हैं। कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया में रुकावटें आई थीं। लेकिन, अब कई घंटों से सुचारु रुप से श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली का ये क्षेत्र यमुना जी के तट पर बसा है। इस इलाके में तो बाबा श्याम गिरि भी विराजते हैं, मैं उनको नमन करते हुए आप सभी जनता जनार्दन को भी प्रणाम करता हूं। वर्किंग डे होने के बावजूद भी आप यहां इतनी विशाल संख्या में दोपहर के समय हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये दृश्य दिल्ली का मूड बता रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में श्री सालासर बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव 31 से, एक फरवरी को निकलेगी शोभायात्रा

 

यह भी पढ़ें :  शामली में 25 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, 650 पदों पर होगी भर्ती

ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है। दिल्ली कह रही है, अब आप-दा के बहाने नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है, अब आप-दा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है, अब आप-दा का लूट और झूठ नहीं चलेगा। उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनाए। जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है – 5 फरवरी आएगी, आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी। 8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो जो भी वादे आपसे किए गए हैं, वो सारे वादे समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब- गारंटी पूरा होने की गारंटी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय