Wednesday, November 6, 2024

देवबंद में खेत में लटके हाईटेंशन लाइन के तारों की चपेट में आकर किसान की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी में खेत में लटके हाईटेंशन लाइन के तारों की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पंचनामा चर उसका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बचीटी निवासी अय्यूब (53) सुबह के समय अपने खेत पर गया था। जब वह खेतों की पगडंडी से होकर घर लौट रहा था। इस दौरान एक खेत में लटकी एचटी लाइन से उसकी गर्दन टकरा गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए।
अय्यूब के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर देने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया।
अय्यूब की मौत से बचीटी गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के भतीजे शादाब ने पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का लगाते हुए कहा कि अय्यूब की मौत एचटी लाइन की चपेट में आकर हुई है।
उसने कहा कि कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों को नीचे लटकी लाईन को दुरूस्त करने को कहा गया लेकिन लापरवाही के चलते लटके तारों को ऊंचा न करने के चलते यह हादसा हुआ।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय