देवबंद। भाकियू टिकैत से जुड़े किसानों ने आज एसडीएम देवबंद को ज्ञापन देकर गांगनौली शुगर मिल से बकाया गन्ना भुगतान दिलाए जाने समेत विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की।
भाकियू जिलाध्यक्ष चौ. राजपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुखता से गांगनौली मिल से बकाया भुगतान दिलाने और ऊर्जा निगम द्वारा चेकिंग के नाम पर किए जा रहे किसानों के शोषण को रोके जाने की मांग की गई।
साथ ही गांव बसेड़ा से मीरपुर गांव तक रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि से किसानों के चकों तक पहुंचने के लिए रास्ता दिलाए जाने, मीरपुर रेलवे फाटक पर बन रहे पुल व अंडरपास को गन्ना सत्र आरंभ होने से पहले चालू कराए जाने, गांव हलगोवा से उत्तराखंड सीमा तक बन रहे नेशनल हाइवे में सडक़ क्रासिंग और अंडरपास की सतह को सडक़ सतह तक बनाए जाने और नागल बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन रोड पर सडक़ के दोनों और बन रहे नालों को मानक के अनुरूप बनवाए जाने आदि मांगों का भी उल्लेख किया गया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष विनय कुमार और मंडल सचिव चौ. विरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।