Wednesday, April 16, 2025

इटावा में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, दो मरे, 23 घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस के सोमवार को ट्रक से टकराने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से होगा प्रारंभ, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि आज तड़के करीब छह बजे भरथना चौराहे के पास कानपुर- आगरा हाईवे पर प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर नोएडा वापस जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 23 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।

 

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

सभी घायलों को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिनमें दो को नाजुक हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है।

 

शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

 

उन्होने बताया कि मृतकों की पहचान मीरा और नीलू नामक महिलाओं के तौर पर की गयी है जबकि घायलों में सौरभ वर्मा,पवन,संजू,,शिव देवी,मुन्नी,कुसुम,पर्वत,राधा,चैन पाल,कुंती,रिंकू,रविंद,सरिता,अर्चना,सीमा,आनंद सिंह, हेमलता,स्वाति,नागेंद्र शर्मा,देवी और शरमन शामिल है। अधिकांश घायल नोएडा के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिखाई बंदूक, मोबाइल छीनकर फरार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय