Sunday, February 23, 2025

मेरठ में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटों पर फायरिंग करने का आरोप, खेत मालिक ने दी तहरीर

मेरठ। पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटों पर फायरिंग का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। गांव अल्लीपुर के जंगल में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का मीट प्लांट है। इसी के पास नसरूद्दीन की कृषि भूमि है। नसरूद्दीन ने फायरिंग करने का आरोप लगाया है। जबकि पूर्व सांसद ने बेटों पर फायरिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया कलेक्ट्रेट का आकस्मिक निरीक्षण, कंट्रोल रूम से हो रही शहर की निगरानी देखी

कोतवाली क्षेत्र निवासी नसरूद्दीन ने बताया कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का अल्लीपुर गांव में मीट प्लांट है। इसके पास ही नसरूद्दीन की कृषि भूमि है। आरोप है कि 11 फरवरी को शाम चार बजे शाहिद अखलाक अपने बेटों दानिश व साकिब के साथ मीट प्लांट के बाहर आए। सुरक्षा गार्ड साथ में था। सभी के पास लाइसेंसी और अवैध हथियार थे। आरोप है कि इन लोगों ने जमीन कब्जाने के मकसद से फायरिंग की। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में विद्युत केबल से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

 

नसरूद्दीन का आरोप है कि शाहिद अखलाक की प्लांट फैक्टरी से निकलने वाले दूषित पानी से उनकी फसल बर्बाद होती है। प्लांट के पीछे के गेट से कटान के लिए संरक्षित पशु अंदर ले जाते हैं। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि नसरूद्दीन तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

गाज़ियाबाद में पत्नी से मिलने ससुराल आये युवक को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुराल पक्ष के 3 हिरासत में

बता दें पूर्व सांसद का बेटा दानिश होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में अगस्त 2023 में जेल जा चुका है। उस पर दिल्ली निवासी छात्रा को होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। यह मामला चर्चा में रहा था। इसके अलावा दूसरे बेटे साकिब का अवैध हथियारों के साथ वीडियो वायरल हुआ था।

 

 

इस बारे में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का कहना है कि मौके पर हमारा कोई आदमी नहीं गया। फायरिंग की बात पूरी तरह से निराधार है। इसका कोई सबूत किसी के पास नहीं है। भूमि की मेढ को लेकर दूसरे पक्ष की शिकायत थी। जिसमें दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद मामला निपट गया है। हमने दूसरे पक्ष को बोल दिया है कि यदि एक इंच भी भूमि पर विवाद है तो हम एक फीट देने को तैयार हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय