मोरना। क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में विद्युत केबल में हुए फाल्ट के कारण घर में आग लग गयी, जिससे ग्रामीण का लाखों का सामान जलकर खराब हो गया, पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
मुज़फ्फरनगर में स्वामी यशवीर ने खोला 600 साल पुराना मदिर, 2 युवकों ने डाल दिए उस पर ताले !
मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में सुबह सवेरे सुधीर चौहान के मकान में विद्युत केबल में फॉल्ट होने से आग लगी गई देखते ही देखते आग ने विकारल रुप धारण कर लिया और घर में खड़ी ई रिक्शा, स्कूटी व घरेलू सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटों को देख पड़ोसी जगवती, सचिन, नवनीत, हर्ष, अरविन्द बाला दीपक आदि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वहां रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खराब हो गया। पीड़ित सुधीर चौहान ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।