Sunday, February 23, 2025

नोएडा में लिटिल चोर गैंग से बरामद 57 मोबाइल फोन पुलिस ने पीड़ितों को सौंपा

नोएडा। बीते दिसंबर माह में थाना फेस-दो पुलिस ने लिटिल चोर गैंग को पकड़कर उनके पास से 57 मोबाइल फोन बरामद किया था। पुलिस को घटना के समय मोबाइल फोन के मालिकों के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने अथक प्रयास करके 57 मोबाइल फोन के मालिकों से संपर्क किया, तथा उन्हें आज उनके मोबाइल फोन को वापस किया। पुलिस द्वारा मोबाइल फोन वापस करने पर पीड़ितों के चेहरे पर खुशी की लहर साफ दिखाई दे रही थी।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस ने 24 दिसंबर वर्ष 2024 को एक सूचना के आधार पर पांच चोरों को गिरफ्तार किया था। ये लोग भंगेल सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 57 मोबाइल फोन बरामद किया था। सारे आरोपी नाबालिग थे।
उन्होंने बताया कि घटना के समय यह नहीं पता चल पाया था कि आरोपियों ने किन-किन लोगों से मोबाइल फोन चोरी किया था। उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई, तथा टीम ने एक-एक मोबाइल फोन की डिटेल के आधार पर उनके मालिकों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि आज सभी लोगों को थाने पर बुलाकर उनके फोन उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के इस कार्रवाई से पीड़ित काफी खुश दिखे, तथा उन्होंने पुलिस की प्रशंसा की है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार उपरोक्त प्रकरण से संबंधित कुल 57 कीमती मोबाइल फोन को उनके स्वामियों से संपर्क कर वापस लौटाया गया है। मोबाइल फोन चोरी करने वाले सभी बाल अपचारी में दो अनपढ़ है तथा तीन प्राइमरी तक शिक्षित हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय