Thursday, April 24, 2025

फतेहाबाद में दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने तो टोहाना में माकपा व रतिया में बसपा उम्मीदवार ने लिया नाम वापस

फतेहाबाद। जिले की तीनों विधानसभा सीटों फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में सोमवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। फतेहाबाद में जहां दो आजाद उम्मीदवारों हरदीप सिंह व अनिल ज्याणी ने अपने नाम वापस लिए।

टोहाना में माकपा उम्मीदवार जगतार सिंह ने कांग्रेस के समर्थन में व रतिया में बसपा प्रत्याशी छिन्द्रपाल व दो आजाद उम्मीदवारों मंजू बाजीगर व बीबो इंदौरा ने भाजपा प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के समर्थन में अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद अब फतेहाबाद में 18, रतिया में 10 व टोहाना में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

फतेहाबाद में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के दिन दो निर्दलीय उम्मीदवारों हरदीप सिंह व अनिल ज्याणी ने नामांकन वापिस लिया है। अब फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशी रह गए है।

[irp cats=”24”]

फतेहाबाद से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कमल बिसला को झाडू, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुड़ाराम को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी बलवान सिंह दौलतपुरिया को हाथ, इंडियन नेशनल लोक दल की प्रत्याशी सुनैना चौटाला को चश्मा, जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र गोरछिया को चाबी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी बंटी बारेठ को फलों से युक्त टोकरी, मिशन एकता पार्टी के प्रत्याशी विक्रमजीत कड़वासरा को कड़ाही, निर्दलीय प्रत्याशी जयबीर को मेज, निर्दलीय प्रत्याशी ताहिर हुसैन को बिजली का खंबा, निर्दलीय प्रत्याशी दरबारा सिंह को हीरा, निर्दलीय प्रत्याशी मनदीप कुमार को पानी का टैंक, निर्दलीय प्रत्याशी रमन को नारियल फार्म, निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी उर्फ काका को क्रेन, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार को हाथ-गाड़ी, निर्दलीय प्रत्याशी विश्वामित्र को बाल्टी, निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार को पानी का जहाज, निर्दलीय प्रत्याशी सिमरजीत सिंह को एयर कंडीशनर तथा निर्दलीय प्रत्याशी सुधीर को सिलाई की मशीन चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।

रतिया विधानसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार छिंदरपाल ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल को समर्थन दे दिया। इसके अलावा आजाद उम्मीदवार मंजू बाजी गर और बीबो इंदौरा ने भी नामांकन वापस लेते हुए भाजपा प्रत्या शी को समर्थन दे दिया है। राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यस्र5म में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। मंजू बाजी गर जेजेपी टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है।

बीबो इंदौरा आप पार्टी की टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी थी। रतिया से कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे जिसमें से 5 रिजेक्ट हो गए थे। शेष 13 में से 3 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने से अब 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें कांग्रेस के जरनैल सिंह, भाजपा से सुनीता दुग्गल, जेजेपी से रमेश, पीपीआई से सुरजीत, आमआदमी पार्टी से मुख्तयार सिंह बाजी गर, इनेलो से रामस्वरूप रामा के अलावा आजाद उम्मीदवार राजबीर, सुरेन्द्र फुलां, तेजपाल व रामकुमार शामिल हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय