Tuesday, December 24, 2024

गाजियाबाद में चार वर्षीय मासूम को आधा घंटे तक नोचता रहा कुत्तों का झुंड, बच्ची ने तोड़ा दम

गाजियाबाद। मुरादनगर के पाइप लाइन मार्ग भिक्कनपुर गांव के पास स्थित एसआर ईट भटटे पर टायलेट करने गई चार साल की मासूम बच्ची पर 6-7 आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे नोच डाला। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। गंभीर हालत में गाजियाबाद से दिल्ली बच्ची को रेफर किया गया। दिल्ली जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

 

जनपद शाहजहांपुर तहसील जलालाबाद के गांव मकटौरा निवासी जरीफ अपनी पत्नी रूखसाना व बेटे फरहान और बेटी फरहीन(4)के साथ मुरादनगर पाइप लाइन मार्ग भिक्कनपुर गांव के पास स्थित एसआर भटटे रहते है, वह चार महीने पहले भटटे पर काम करने आए थे, जरीफ व रूखसाना भटटे पर ईट पथाई का काम करते है। शनिवार दोपहर जरीफ की चार साल की बेटी फरहीन अपने नाना सलाम के साथ भटटे पर चारपाई पर सो रही थी। जरीफ व उसकी पत्नी रूखसाना अपनी झुग्गी में खाना खा रहे थे। करीब दो बजे अचानक बच्ची चारपाई से उठकर टायरलेट करने के भटटे के पास ही खुले स्थान पर चली गई।

 

अचानक उस पर 6-7 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिजन डंडा लेकर दौड़े, किसी तरह कुत्तों को भगाया, लहूलुहान हालत में बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर गाजियाबाद रेफर किया गया, वहां से दिल्ली जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान शाम करीब चार बजे बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, मां रूखसाना का रो रोकर बुरा हाल है। एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी किसी ने थाने पर नहीं दी, मामले की जांच कराई जा रही है।

 

एसआर भटटे पर आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा किए हमले में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बच्ची के शरीर पर 20 से अधिक घाव थे, कुत्तों ने बच्ची को बूरी तरह नोंच डाला था। करीब दस मिनट तक कुत्ते बच्ची को नोंचते रहे। वह चीखती चिल्लाती रही। जरीफ ने बताया कि वह करीब पांच माह पहले मुरादनगर में एसआर भटटे पर पत्नी रूखसाना के साथ मजदूरी करने आये थे। फरहीन अपने नाना सलाम के पास चारपाई पर सो रही थी। बताया गया है कि बच्ची ने अपने नाना से टायलेट कराने को कहा था, उन्होंने चारपाई के पास ही टायलेट करने को कहा था। बच्ची चारपाई से करीब तीस मीटर दूर चली गई थी। इसी बीच कुत्तों ने झुंड ने हमला कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय